ईद हमें प्रेम और भाईचारे की देती है सीख पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने लोगों से मिलकर दी ईद की बधाइयां






जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

सोनो(जमुई):- जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर आज ईद पर  पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने सोमवार को प्रखंड के खपरिया, पैरा, रक्तरोहनियां,गंडा, सरकंडा, विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें ईद-उल-फितर की बधाइयां दीं। इस मौके पर उन्होंने आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया।संजय प्रसाद ने कहा कि ईद का त्यौहार प्रेम, सद्भाव और एकता का संदेश देता है। उन्होंने मस्जिदों और ईदगाहों में जाकर नमाज अदा करने आए लोगों से मुलाकात की और उनके सुख-समृद्धि की कामना की।स्थानीय लोगों ने भी पूर्व एमएलसी का गर्मजोशी से स्वागत किया।पूर्व एमएलसी ने कहा, “यह पर्व हमें सिखाता है कि हम सब मिल-जुलकर समाज में सौहार्द बनाए रखें। मैं सभी को ईद की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि यह त्यौहार सभी के जीवन में खुशियां लाए।”ईद के इस खास मौके पर पूरे प्रखंड में रौनक रही, बाजारों में चहल-पहल दिखी, और लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।इस दौरान मु आसिफ,मु नियाज अंसारी,मु जिबराइल, मु उस्मान,मु सिंटू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts