सोनो(जमुई):-नक्सली कमांडर के नाम पर जेसीबी आपरेटर को धमकी मांगी चार लाख की लेवी,




जमुई से सरोज कुमार दुबे


सोनो(जमुई):-चरकापत्थर थाना क्षेत्र के असरखो गांव में नक्सली कमांडर अरविंद यादव के नाम पर चार लाख रुपये की लेवी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार रात की है, जब वन विभाग के लिए गड्ढे की खुदाई का कार्य चल रहा था।इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति बाइक से मौके पर पहुंचा और जेसीबी आपरेटर को धमकाते हुए एक पर्चा थमा दिया। पर्चे में नक्सली कमांडर के नाम पर चार लाख रुपये की लेवी मांगी गई थी। इतना ही नहीं, जाते-जाते आरोपितों ने आपरेटर का मोबाइल भी छीन लिया, जिससे वह किसी को तत्काल सूचना न दे सके।चरकापत्थर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग के एक पदाधिकारी ने थाने में लिखित शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पर्चे के पीछे असामाजिक तत्वों की संलिप्तता होने की आशंका जताई जा रही है।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।फिलहाल वन विभाग द्वारा काम जारी है।पुलिस लगातार घटनास्थल का मुआयना कर रही है।

Related posts