जमुई से सरोज कुमार दुबे
सोनो (जमुई):- जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत
थाना क्षेत्र के भीठरा के इंजीनियरिंग के एक छात्र ने उत्तराखंड के देहरादून में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की दोपहर को हॉस्टल के कमरे में ही पंख से झूलता उसका शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान भीठरा के नंदकिशोर यादव उर्फ नंदू यादव के पुत्र आशीष कुमार (20) के रूप में हुई है। वह उत्तराखंड के देहरादून स्थित तुलाज इंस्टीट्यूट के बीटेक का प्रथम वर्ष का छात्र था और अपने चचेरे भाई अजय यादव के साथ रहकर वहीं पढ़ाई करता था। बताया जाता है कि गुरुवार को वह सुबह इंस्टिट्यूट जाने के लिए तैयार हुआ लेकिन तबीयत खराब होने की बात कह इंस्टिट्यूट नहीं गया जबकि अजय यादव इंस्टिट्यूट चला गया। जब दोपहर में अजय वापस अपने कमरे में लौटा तो आशीष का शव पंखे में गमछे के सहारे झूलता पाया। इसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों को मामले की सूचना दी गई। बताया जाता है कि उसके पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।इधर घटना की सूचना मिलते ही पूरे भीठरा गांव में मातम पसर गया। परिजनों शोकाकुल हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी मिलते ही मेरे साथ के परिजन देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें आशीष दो भाइयों में बड़ा था और देहरादून के तुलाज इंस्टिट्यूट से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।


You must log in to post a comment.