गया मे नगर प्रखन्ड अंतर्गत सभी हाइस्कूल एवं इंटर कालेज के हैडमास्टर एवं प्रभारी आप सभी के अनुरोध है कि 15 से 18 आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियो का शत प्रतिशत टीकाकरण दो दिनों के अंदर कराना सुनिश्चित करें ! प्रायः सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ निजी तथा राजकीय संस्थानों द्वारा असहयोग किया जा रहा है जो न केवल अत्यन्त गम्भीर मामला है बल्कि कोविद-19 आपदा नियमों की अवहेलना भी है! कुछ विद्यालयो की सूची प्राप्त हुइ है जिनके द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों वैक्सीन टीम के साथ न सिर्फ़ असहयोग किया गया है बल्कि नामान्कन के अनुरूप उपस्थिति भी नही करायी जा रही है जो विद्यालय प्रबंधन के पूरी तरह फ़ेल होने जैसा है!टीकाकरण कैम्प की पूर्व सूचना शिक्षा विभाग, नगर प्रखन्ड की ओर से आपको दी जाती है परन्तु फ़िर भी अकारण ही अरुचि दिखायी जाती है! अनुरोध है कि स्वास्थ्य प्रबंधक, नगर प्रखन्ड रविरन्जन (8210472832) तथा शिक्षक शंकर जी (8789716641) से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करते हुए उक्त निर्धारित टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें!अन्यथा की स्थिति में ज़िला प्रशासन को प्रतिवेदित करने की अधोहस्ताक्षरी की बाध्यता होगी!

