समाज कल्याण प्रधान सचिव संदीप पोन्ड्रीक ने गया जिला समाज कल्याण के सभी योजनाओं की समिक्षा




गया *प्रधान सचिव समाज कल्याण, संदीप पॉन्ड्रिक की अध्यक्षता में समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई हैं
प्रधान सचिव, समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि समाज कल्याण विभाग समाज के कमजोर वर्गों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रहे हैं। जिसमें मुख्य रुप से महिलाएं, बच्चे एवं दिव्यांग इत्यादि है, सभी के विकास एवं उन्नति के लिए योजनाएं चलाई जा रही है।
प्रधान सचिव द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आई०सी०डी०एस०, सी०डी०पी०ओ० एवं अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें। सभी सी०डी०पी०ओ०/पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने मुख्यालय में रहकर अपना विभागीय कार्य करें, ताकि कार्य की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
बच्चों के पोषण के लिए सरकार द्वारा राशि दी जाती है, उस राशि का उपयोग आवश्यक है।
आगे निर्देश दिया कि आई०सी०डी०एस० से संबंधित सभी सेवाएं बच्चों एवं महिलाओं तक पहुंचे, इसे ध्यान में रखें।
मुख्य रूप से लेडीज सुपरवाइजर का चयन, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, सेविका-सहायिका का चयन, राष्ट्रीय पोषण मिशन, आधार पंजीकरण, आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण, आंगनवाड़ी केंद्र में पेयजल एवं शौचालय की स्थिति, पोषाहार का वितरण इत्यादि कार्यों का विस्तार से समीक्षा की गई हैं। इब बैठक में बताया गया कि कुल 4613 आंगनबाड़ी केंद्र में से 1924 आंगनवाड़ी केंद्र का अपना भवन है, 290 भवन निर्माणाधीन है।आज के बैठक मे आयुक्त मगध प्रमंडल, गया मयंक वरवड़े द्वारा प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग का स्वागत किया गया हैंप्रधान सचिव ने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे निर्माणाधीन भवनों का निर्माण शीघ्र कराने हेतु नियमित समीक्षा करें। जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम० ने कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं और समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं को और अधिक बेहतर बनाने हेतु कार्य करेंगे।इस बैठक में निदेशक आई०सी०डी०एस०, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, प्रभारी डी०पी०ओ० आई०सी०डी०एस०, सभी सी०डी०पी०ओ० सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts