कोयले की वर्चस्व को लेकर चलाई जाती है गोली जिला प्रशासन जल्द ही इस पर लगाए लगाम विजेंद्र प्रसाद सिंह

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है की आए दिन धनबाद जिले में गोली चलने की आम बात हो गई है और यह गोली कोई जगह जमीन के लिए नहीं चलती बल्कि कोयले मे वर्चस्व जमाने के लिए ही गोली चालन की जाती है जिससे आम जनता जो वहां के स्थानीय लोग होते हैं वे दहशत में रहते हैं मालूम हो की गोली चालन में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं होता है बल के गोली बम चलाकर दहशत फैलाया जा रहा है ज्यादातर गोलियां कोयला खदानों में और कोलियरी यों में वर्चस्व कायम करने के लिए ही किया जाता है जिला प्रशासन धनबाद डीजीपी और कोयलांचल के डीआईजी से मांग करते हैं कि धनबाद में वैसे लोगों को चिन्हित किया जाए जो दिन रात गोली चालन करके दहशत फैलाते हैं और काली कमाई के लिए ही गोली चलाई जाती है साथ साथ जिला प्रशासन से यह भी मांग करते हैं की वैसे लोगों की सूची तैयार की जाए जो इसी काम में बरसो से व्यस्त रहते हैं और उसके बाद वैसे लोगों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए जो समाज में अशांति फैलाते हैंi

Related posts