जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी शिक्षक संगठनो मे रोश व्याप्त है । बताते चले कि शराबियों की निगरानी को लेकर जारी बिहार सरकार के आदेश के बाद शिक्षक संगठनों के साथ शिक्षा सेवक संघ ने भी आक्रोश व्यक्त किया है। शराबबंदी कानून का पालन कराने के लिए शराब तस्करों पर नजर रखने व शराबियों को पकड़वाने के आदेश के बाद शिक्षा सेवक संघ ने भी राज्य में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।शिक्षा सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश बौद्ध ने सरकार के इस आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि शिक्षा सेवकों को संबंधित विद्यालयों में अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों को ससमय विद्यालय पहुंचाने,उन्हें पढ़ाने, विद्यालय के बाद उन्हें घर तक छोड़ने और समाज की असाक्षर महिलाओं को साक्षर करने की महती जिम्मेदारी दी गई है।इसके साथ ही शिक्षा सेवकों के द्वारा चुनाव,बीएलओ सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों का भी संपादन किया जाता है। लेकिन सरकार के इस आदेश के बाद अल्प वेतन भोगी शिक्षा सेवकों की सुरक्षा को लेकर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है।इस आदेश के बाद शिक्षा सेवक शराब माफियाओं के निशाने पर आ जाएंगे। संघ सरकार के इस आदेश का विरोध करती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार अपने तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती है तो संघ राज्य में बड़ा आंदोलन करेगा।

