जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केवाली गांव में आज उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर माघी छठ पर्व का समापन कर दिया गया । यह त्यौहार 5 साल में एक बार आता है और बहुत कम घरों में ही इसे मनाया जाता है । यह पर्व केवाली गांव में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया इस पर्व में मान्यता है कि पहला आर्ग डूबते हुए भगवान भास्कर को नदी में जाकर दिया जाता है जबकि दूसरा अर्घ्य घर में ही उगते हुए भगवान भास्कर को दिया जाता है । इस पर्व में महिलाएं बड़े ही नियम और कर्म के साथ पूजा-अर्चना करती है और भगवान से अपनी मनोकामना की याचना करती है ताकि घर में शांति और समृद्धि बनी रहे । 5 साल में होने बाले इस पवॅ को केवाली गांव के मकुन कुमार,मिथिलेश कुमार, नंदकिशोर सिंह, रामप्रवेश सिंह और रोहित कुमार के घर किया गया ।

