शिक्षक नियोजन अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने के कारण किया सड़क जाम

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलथर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आज शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देना था । जिसका समय सुबह 11:00 बजे ही था । परंतु डीपीआरओ द्वारा दोपहर के 3:00 बजे आने के बाद 2 तीन अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र दिया गया और तुरंत फिर वहां से दूसरे प्रखंड के लिए निकल गए । बाकी बचे अभ्यर्थियों को डीपीआरओ द्वारा नियोजन पत्र नही देने के कारण सभी शिक्षक अभ्यर्थियों ने सोनो खैरा मुख्य मार्ग बलथर मंदिर के पास सड़क जाम कर दिया । इसी दौरान किसी कार्यक्रम से भाग लेकर वापस लौटने के क्रम में बिहार सरकार के माननीय मंत्री सुमित कुमार सिंह भी सड़क जाम में फंस गए सड़क से गुजरने के क्रम मे बिहार सरकार के माननीय मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जाम कर रहे अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि अभी डीपीआरओ द्वारा आकर रात्रि में उनको नियोजन पत्र दिया जाएगा परंतु रात्रि के 8:00 बजे तक डीपीआरओ द्वारा नहीं पहुंचने के कारण अभ्यर्थियों में काफी रोष देखा गया और अभ्यर्थी विद्यालय के प्रांगण में ही डटे रहे साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा डीपीआरओ के नंबर पर फोन भी मिलाए जाने के बाद उसको कोई रिस्पांस नहीं मिलने से अभ्यर्थी काफी दुखी और उत्तेजित दिखे ।

Related posts