हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने आज पुलिसिया दविश के कारण न्यायालय में किया समर्पण

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भिठरा गांव के एक हत्याकांड का आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया बताते चलें कि सोनो पुलिस के दवाब के कारण हत्याकांड के एक आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस बाबत अब्दुल हलीम ने बताया कि बीते 8 अक्टूबर 2021 को अहले सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक युवक की लाश थानाक्षेत्र के बलथर पंचायत के प्रेम बथान व बघमादमगी गांव के बीच धान के खेत से बरामद किया था।मृतक की पहचान भीठरा गांव के मदन यादव के 20 वर्षीय पुत्र पवन यादव के रूप में की हुई थी।मृतक पेशे से चालक बताया गया था। बताया गया था कि मृतक पवन यादव गांव के ही दो साथियों प्रमोद यादव व राजेश यादव के साथ घटना के एक दिन पूर्व दोपहर को डेढ़ दो बजे के आसपास घर से निकला था जब देर शाम घर नहीं लौटा तो घरवालों की चिंता बढ़ गई ,उसका फोन भी बंद आ रहा था। सुबह उसकी लाश नग्न अवस्था मे धान के खेत से पुलिस ने बरामद की थी। मृतक के परिजनों ने प्रमोद यादव, उसके पिता बिनोद यादव व राजेश यादव पर पवन की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था।घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार बताये जा रहे थे। पुलिस के दबाब में आकर प्रमोद यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया। दोनो आरोपी अब भी फरार है।

Related posts