जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी गांव निवासी भुनेश्वर प्रसाद सिंह की असमय मृत्यु से पूरा परिवार स्तब्ध है । बताते चलें कि मुनेश्वर प्रसाद सिंह कुछ दिन पूर्व उच्च विद्यालय जमुई बाजार में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे । वहां से वह बाढ हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर रहे । 2004 में वे सेवानिवृत्त हुए थे ।कुछ दिन पूर्व से उनका स्वस्थ खराब रहने के कारण आज आकस्मिक निधन हो गया वह अपने पीछे भरे पूरे परिवार को छोड़कर चल बसे । उनको 3 पुत्र है । बडे पुत्र का नाम अजय सिंह मझले पुत्र का नाम अभय सिंह और सबसे छोटे पुत्र का नाम निभॅय सिंह है । सभी के बच्चे भी हो चुके हैं पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल है साथ ही पत्नी की आंखों से आंसू थम नहीं रही है इस अवसर पर उनके घर के बाहर गांव के काफी बड़े बुजुर्ग लोगों की भीड़ इकट्ठी हो चुकी है । सभी लोग उनको सांत्वना देने में लगे हुए हैं परंतु होनी को कौन टाल सकता है और जो चले गए वह फिर वापस नहीं आ सकते । महेश्वरी पंचायत के पुवॅ मुखिया अजय सिंह भी सांत्वना देने और उनके परिवार को ढाढस बनाने पहुंचे हुए हैं ।दुख संवेदना व्यक्त करने में महेश्वरी पंचायत के ललन सिंह धीरेंद्र सिंह मंजेश सिंह सहित उनके परिवार के सभी लोग उपस्थित थे उनकी मृत्यु से समाज को काफी क्षति हुई

