यूपी के जिला बुलंदशहर क्षेत्र के थाना ककोड़ पुलिस ने ऑपरेशन पाताल लोक के तहत 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। ककोड़ थाना इंचार्ज ने बताया कि हमारी टीम ने चैकिंग के दौरान पाताल लोक ओपरेशन के तहत 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ओर बताया कि इन शातिर लुटेरों के पास से 2 तमंचे, 2 बाइक, चाकू ओर नगदी बरामद की गयी है ओर बताया कि ये बेरोजगार लुटेरे घर चलाने के लिए लूटपाट करते थें
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।