बुलन्दशहर पुलिस ने खुरजा सर्राफा व्यापारी से लूट मामले को लेकर KTM बाईकों की धरपकड़ की शुरु



यूपी के जिला बुलंदशहर के थाना खुरजा क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी से लूट हो गयी थी ओर वो लुटेरे बदमाश KTM बाइक पर सवार होकर फरार हो गये थें। उसी मामले को लेकर बुलन्दशहर पुलिस ने आज के0टी0एम बाईकों की धरपकड़ शुरू कर दी जिस कारण KTM बाइक चालको में हड़कंप मचा हुआ है। बुलन्दशहर पुलिस ने बताया कि कुछ लुटेरों ने खुरजा के सर्राफा व्यापारी से लूट की थी ओर के0टी0एम बाईक पर सवार होकर फरार हो गये थें। इसलिए हमारी पुलिस टीम जिले भर की के0टी0एम बाईकों की जांच पड़ताल करने के वास्ते चेंकिग कर रही ताकी उन शातिर लुटेरों का पता चल सके कि वो कौन सी बाईक थी जिस पर वो लुटेरे सवार हो कर भागे थे ओर बताया कि फिलहाल 4 KTM बाईकें पकडी़ गयी है ओर उनसे जांच पड़ताल कर जानकारी की जा रही हैं ओर बताया कि बुलंदशहर जनपद में कुल 23 KTM बाइक पंजीकृत है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।

Related posts