यूपी के बुलंदशहर में प्रेत आत्मा निकालने के नाम पर तांत्रिक ने महिला से मारपीट कर कटवाये


कुछ लोग भूत-प्रेत आत्माओं में विश्वास करते हैं। जो कि विज्ञान नहीं मानता। इसी प्रकार का एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर क्षेत्र के थाना औरंगाबाद का सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस युवती पर भूत-प्रेत आत्मा की छाया है जो इसको परेशानी करती है। इसलिए इस युवती के भूतप्रेत उतवाने के लिए इसके परिजनों ने एक तांत्रिक का सहारा लिया ओर भूतप्रेत उतरवाने लगे। परिजनों का दावा है कि इस तांत्रिक ने इस महिला से भूतप्रेत उतारते समय खुब जमकर पीटा ओर साथ ही साथ उसके बाल भी कटवा दिये। ओर बताया कि इसके अलावा इस तांत्रिक ने हमसे मोटी रकम भी वसूल ली। इसी कारण हम लोगों ने इस तांत्रिक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। इस तांत्रिक की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

Related posts