चौपारण प्रखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री आमन्त्रंण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा,बीईईओ रीना कुमारी,चौपारण मुखिया बिनोद सिंह,पडरिया मुखिया पप्पू रजक, सेलहारा मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन रजक की उपस्थित में किया। इस दौरान बीडीओ एवं बीईईओ ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियो में छिपी प्रतिभा को निखारने एवं सही मंच देने के उद्देश्य से खेल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रखण्ड स्तर पर विजेता टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए भेजा जाएगा। बीईईओ रीना कुमारी ने बताया कि खेल से खिलाड़ियो में मानसिक एवं शारीरक विकास होता है। खेले गए पहले मुकाबले में बेलाही की टीम ने पेनाल्टी शूट आउट में 4 -3 से सिंघरावां पंचायत को पराजित किया। दूसरे मुकाबले में सेलहारा कि टीम ने चौपारण पंचायत को 1 -0 से पराजित किया। तीसरा मुकाबले में पडरिया पंचायत ने चैय पंचायत को 1 – 0 से पराजित कर अगले दौर में किया प्रवेश। वही गोविंदपुर बनाम डेबो पंचायत के बीच मुकाबला जारी है। मौके पर बीपीओ मो आरिफ, बीआरपी मो सईद, बीआरसी कर्मी किशोर कुमार राणा, शशि कुमार, प्रदीप कुमार, रूपलाल रविदास वही रैफरी की भूमिका ककरौला निवासी मुकेश यादव, अजय यादव,दनुवा उच्च विद्यालय के फिजिकल शिक्षक प्रदीप सिंह, ने मुख्य भूमिका निभाया ।
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण