बता दे कि आजकल यूपी के जनपद बुलन्दशहर में एक तलाश बाछिंत एंव पुरस्कार घोषित अपराधीयों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
उसी क्रम में आज 2 जुलाई को बुलन्दशहर गुलावठी पुलिस ने 25 मुकदमें युक्त 15 हजार का घोषित ईनामी बाछिंत टाँप टेन गेंगस्टर आरोपी कुख्यात मुंशी को मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा /हथियार सहित गाँव चंदपुरा से गिरफ्तार कर लिया।
गुलावठी कोतवाली के मुखिया अजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में आरोपीयों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज 2 जुलाई को हमारी पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर एक जिले में गेंगस्टर में का बाछिंत कुख्यात आरोपी 25 मुकदमों का मालिक 15 हजार रुपए का ईनामी घोषित मुंशी पुत्र मटरु निवासी चिडा़वक गुलावठी को गाँव चंदपुरा से अवैध असहला एक 315 बोर का चंमचा व 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया। ओर बताया कि इस आरोपी के उपर 24 मुकदमें थाना गुलावठी में विभिन्न धाराओं में पंजीकृत है ओर एक थाना औरंगाबाद में दर्ज हे ओर बताया कि इस अपराधी को अग्रिम कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-03/07/2022