संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुए कक्षा 2 के छात्र हर्ष का शव मिला अलीगढ़ क्षेत्र के हरदुआगंज के रजवाहे में हर्ष का शव मिलने से गांव मे फैली सनसनी परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना छतारी क्षेत्र गाँव शेखुपुर का कक्षा 2 का 7 वर्षीय छात्र संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया। जब घर नहीं लौटा छात्र तो 20 घंटे बाद भी बच्चे हर्ष का कोई सुराग नहीं मिल पाया ओर पुलिस के हाथ खाली देखकर अनहोनी की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने बच्चे के परिजनों के साथ मिलकर पंडावल चौकी का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। आज अलीगढ़ पुलिस द्वारा सूचना मिली कि एक छात्र का शव अलीगढ क्षेत्र के हरदुआगंज के रजवाहे से मिला है इस सूचना पर बच्चे के परिजन पुलिस के साथ अलीगढ शिनाख़्त करने गये तो उसी छात्र का शव को देखकर परिजनों के होश उड़ गये ओर बच्चे की हत्या करने वाले हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज नेटवर्क।
दि0-10/07/2022