बुलंदशहर छतारी के यू0के0जी के छात्र हर्ष लोधी के अपरहण-हत्याकांड का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा



यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना छतारी क्षेत्र में 10 जुलाई को यू0के0जी के एक छात्र का स्कूल के ही कक्षा 10 के नाबालिग ने अपने 4 अन्य नाबालिग़ साथियों के साथ मिलकर अपरहण कर हत्या कर शव को अलीगढ़ के हरदुआगंज के रजवाहे में फेंक दिया था। उसी मामले को लेकर बुलन्दशहर पुलिस टीम गहराई से छानबीन करने में जुट गयी थी। इसी मामले की जांच पड़ताल पूरी होने पर बुलन्दशहर पुलिस ने आज इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कर दिया।
जिला कप्तान श्लोक कुमार ने बताया कि मृतक हर्ष के स्कूल के कक्षा 10 के नाबालिग छात्र ने क्राईम शो देखकर योजना बनाकर अपने अन्य 4 नाबालिग साथियों का सहारा लेकर हर्ष का अपहरण कर लिया था। ओर इसकी हत्या कर अलीगढ़ क्षेत्र के हरदुआगंज के रजवाहे में फेंक दिया था। इस अपहरण का मक़सद मृतक का अपहरण कर पैसा वसूल करना था
ओर बताया कि हमारी पुलिस की टीम ने सी0सी0टी0वी फुटेज व तकनीकी माध्यमों से पांचों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है।

ब्यूरों -पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-16/07/2022

Related posts