बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के अगोता के पास अनहेंडा गांव की एक महिला रीना अपनी बहन के घर सिकंदराबाद के गाँव अमीनगर कविता के यहां आयी हुई थी। प्रेमिका की आने की खबर लगते ही प्रेमी अपनी प्रेमिका रीना का पीछा करते हुए उसकी बहन के घर आ धमका ओर जबरन उसके 4 वर्षीय बच्चे को अगवा कर ले गया। ताकी उस प्रेमी की प्रेमिका रीना भी उसके पास आ सके। बच्चे के गुम होने की खबर मिलते ही बच्चे का पिता संजय गाँव में आ धमका ओर पुलिस में बच्चे के गुम होने की शिकायत दी पुलिस की छानबीन व अहम सुराग हाथ लगने से पहले ही उस आरोपी प्रेमी ने उस बच्चे के गले में फंदा डालकर की हत्या कर दी।
सी0ओ सिकन्दराबाद व बच्चे के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी अपनी बहन गांव अमीनगर निवासी कविता के यहां पर गुरुवार को आई थी तो सांय करीब 6 बजे पति संजय का रितेदार अरुण गांव आया और मासूम केशव को जबरन अगवाकर ले गया। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी ने मासूम केशव की गले में फंदा लगाकर पेड़ पर लटका कर हत्या कर दी थी। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर रात्रि में ही मृतक के पिता संजय ने पत्नी रीना व उसके प्रेमी अरुण पर प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर मासूम के केशव को रास्ते से हटाने व उसकी हत्या करने की आशंका जताते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी।जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
इस घटना की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-19/08/2022