U.P कोटा गांव की पीड़ित महिला से दिन दहाडे़ 20 हजार की ठगी करने वाले शातिर लूटेरे को बुलंदशहर सिकन्दराबाद पुलिस ने 48 घंटों में गांव खगुआवास से किया गिरफ्तार 2 दिन पूर्व एक पीड़ित महिला गुलावठी रोड गांव कोटा निवासी से 2 दिन पूर्व बहका फुसला कर गुमराह कर 500 हजार रुपये ले लिये थें ओर बैग भी लेकर चंपत हो गया था। पीड़ित महिला रजनी पत्नी नीरज ने आज कोतवाली में शिकायत देते हुए बताया कि में रक्षाबंधन पर अपने मायके अलीगढ़ के पास गांव जलाली गयी थी वहां से वापस 24 तारीख़ को लोटते समय में गुलावठी रोड ओवर ब्रिज पर उतर कर 11.30 बजे नीचे गुलावठी जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी तभी एक शातिर लूटेरा गांव खगुआवास निवासी मेरे पास आकर बोला भाभी में आपको जानता हूँ ओर में आपको आपके गांव कोटा में छोड़ दूँगा आप मुझे थोडी देर के लिए 5 हजार रुपये दे दो मेने उस पर विश्वास कर 5 हजार रुपये नकद दे दिये। ओर बताया कि उसके बाद उसने मेरे से मेरा सामान भरा बैग भी ले लिया ओर मुझे गुमराह कर चंपत हो गया मेरे इस बैग में एक टच मोबाइल जिसकी कीमत 10 हजार रुपये है ओर इसमें 5 साडी़ , 5 किलो घी, व अन्य सामान था। जिसकी शिकायत मेने अपने परिवार जनो के साथ आकर कोतवाली में 24 तारीख़ को दी थी। उस पर स्थानीय पुलिस ने 48 घंटों में सी0सी0टी0वी कैमरे की मदद से इस शातिर की पहचान कर गांव खगुआवास से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इस शातिर ठग से पूछताछ करने में जुटी है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना