कोडरमा:बैठे-बैठे करता था मोटी कमाई, पुलिस ने क्या किया,

बैठे-बैठे करता था मोटी कमाई, पुलिस ने क्या किया,

डिफेंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन क्लास के जरिये ठगी करने वाले एक साइबर क्रिमिनल मुकेश यादव को कोडरमा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। वह फर्जी सर्टिफिकेट देकर उनसे मोटी रकम वसूला करता था। जब कभी सर्टिफिकेट की जांच की जाती थी तो वह फर्जी पाया जाता था। लोगों की नौकरी भी चली जाती थी। इस बात का खुलासा आज कोडरमा के SP अनुदीप सिंह ने मीडिया के सामने किया। SP ने बताया कि साइबर क्रिमिनल मुकेश तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड में किराये के मकान में रहकर साल 2020 से यूट्यूब पर एक चैनल के माध्यम से बच्चों को डिफेंस की तैयारी के लिये क्लास चला रहा था। वह फर्जी सर्टिफिकेट देकर उनसे मोटी रकम वसूला करता था। उसके यूट्यूब चैनल पर 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। उसने अलग-अलग राज्यों के 120 से ज्यादा युवाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। गिरफ्तार मुकेश कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई गांव का रहनेवाला है।

kordma news jharkhand news jharkhand police

Related posts