Dhanbad:फर्क फिल्म के निर्माता चंदनकृष्णन को किया गया सम्मानित

Posted by Dilip Pandey

धनबाद:सही पथ रामदास मेमोरियल ट्रस्ट के जिला प्रभारी सह बहुजन समाज पार्टी धनबाद लोकसभा के प्रभारी राम प्रवेश पासवान द्वारा कार्मिक नगर निवासी चंदन कृष्णन को फर्क फिल्म निर्माता के रूप में बुके एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।बतादे की श्री कृष्णन द्वारा निर्मित फर्क फिल्म जो इन दिनों जिओ सिनेमा पर धूम मचाए हुए हैं। इस फिल्म में जाने-माने अभिनेत्री मानिनी मिश्रा जिनका टेलीविजन एवं फिल्म जगत में काफी योगदान रहा है। जिनका स्टार प्लस, सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर भी लोकप्रिय धारावाहिक सीआईडी में डॉक्टर सोनाली की भूमिका में काफी लोकप्रिय रही है ।मौके पर सहीपथ रामदास मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारी रामजी पासवान ,विनोद हजरा एवं कई लोग उपस्थित थे।

Related posts