हजारीबाग:नवयुवकों ने श्रमदान कर बनाया सड़क जनप्रतिनिधियों से पीसीसी सड़क निर्माण के लिए किया आग्रह।



हजारीबाग/बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बंडासिंगा स्थित शिव मंदिर टोला में बाजो साव के घर से रूपलाल महतो के घर तक रास्ता खराब होने के कारण आवागमन में बहुत परेशानी हो रही थी इसलिए स्थानीय युवकों ने अपने निजी खर्च से सड़क निर्माण हेतु मिट्टी मोरम का कार्य किया। विदित हो कि इस रास्ते में सेकड़ो लोगो का आवागमन प्रतिदिन होता है। मौके पर उपस्थित युवाओं ने तमाम जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इस स्थान पर पीसीसी की निर्माण जल्द कराया जाय ताकि हम लोगो को आने जाने में सुविधा हो सके। इस रास्ते से गांव के कई किसान अपने खेतों में फसल उपजाने के लिए आवागमन करते हैं। सड़क निर्माण कार्य में किशोर साव, मंटू साव, दामोदर साव, रूपलाल महतो, बैजू महतो, उमेश यादव ,शंकर साव समेत कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

Related posts