कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

Posted by Dilip Pandey

बीसीसीएल मुख्यालय स्थित मजदूर समाधि स्थल पर अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

धनबाद:कोल इंडिया  के स्थापना दिवस के अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीसीसीएल मुख्यालय  में स्थित मजदूर समाधि स्थल पर मुख्यालय के डायरेक्टर टेक्निकल उदय आनंद कावले, डायरेक्टर फाइनेंस आर सहाय डायरेक्टर टेक्निकल संजय सिंह ने फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर  बीसीसीएल के 1568 एवं मुख्यालय के 130  कर्मियों को पदोन्नति दी गई।वहीं 22 को अनुकंपा के आधार पर नियोजन पत्र दिया गया। वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए उदय आनंद ने कहा कि बीसीसीएल कंपनी काफी तरक्की कर रही है। इस बार का 41 मिलियन टन टारगेट पूरा कर लेगा। सीएमडी समीरण दत्त के निर्देश में कंपनी टारगेट को अचीव कर रहे है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनरल मैनेजर पर्सनल विद्युत शाह, डायरेक्टर पर्सनल सरोज पांडे , दीपक कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राय महत्वपूर्ण योगदान था।

Related posts