चलकुशा:- प्रखंड के मनैया पंचायत अन्तर्गत ग्राम जमसोती में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में आयोजित पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने ग्रामीणों के साथ जय गणेश देवा का भजन गाए तथा विधानसभा क्षेत्रवासियों की सुख-शांति की कामना भगवान गणेश से किया। मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि केदार यादव ने कहा की भगवान गणेश का पूजन करने के बाद ही पूजा प्रारंभ होता है इसलिए इनके पूजा का विशेष महत्व है।
इस अवसर पर चलकुशा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि केदार यादव, मुखिया प्रतिनिधि सेवाटांड़ दशरथ यादव, प्रभु यादव, मुकेश यादव, श्यामलाल राणा,दिनेश साव, रामलाल राणा तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।