हजारीबाग : मार्खम कॉलेज में हिंदी विभाग में विदाई समारोह का आयोजन कर तीन शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के पश्चात भावभीनी विदाई दी गई। हिंदी व्याख्यान कक्ष में आयोजित समारोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्नातक षष्ठ एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सत्र के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिमल कुमार मिश्र ने कहा कि इस कॉलेज ने हिंदी विभाग अपने शिक्षक एवं विद्यार्थियों के लिए बेहतर अनुशासन एवं उत्तम परीक्षाफल के लिए मशहूर है। इसके विभाग के शिक्षक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ सीपी दांगी, डॉ विजय संदेश एवं डॉ दिगंबर पांडेय विभाग के लिए यादगार रहेंगे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। मंच संचालन छात्र अरुण कुमार ,स्वागत गान छात्रा खुशबू कुमारी एवं सहेलियां तथा धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक प्रोफेसर गजेंद्र सिंह ने किया। इस विदाई समारोह में प्रोफेसर इंचार्ज एस बरई, विभाग के शिक्षक डॉ जीएस पांडेय, शिक्षक खालिद इकबाल ने अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत संबोधन विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश्वर दयाल सिंह ने किया। समारोह में विभाग के विद्यार्थियों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया
इस अवसर पर शिक्षक डाॅ वीकेडी दुबे, विद्यार्थियों में मुख्य रूप से सत्यम कुमार ,रोशन कुमार ,पंकज कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार ,नेहा कुमारी, सुनैना कुमारी, उमा कुमारी की सराहनीय योगदान रहा
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज