एनएसयूआई ने कुलपति को मैथन कॉलेज के समस्याओं से कराया अवगत

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: 6 नवंबर को एनएसयूआई मैथन कॉलेज के अध्यक्ष ऋतिक चटर्जी ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर कुलपति से मुलाकात की एवं तमाम मैथन कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें उन्होंने बताया कि कई बार कॉलेज को मांग पत्र सौंपते हुए सभि समस्याओ को बताया गया परन्तु कोई कार्यवाही नही कि गई। कॉलेज मे हजारो समस्याएं हैं जिनमे 1. कॉलेज में शिक्षको कि कमि है जिसके कारण छात्रो कि पढ़ाई नही हो पाने से परिक्षा परिणाम खराब हो रहा हैं।2. कॉलेज मे बाहरी छात्र आ कार धांधली करते है जिससे छात्रो को परेशानी होती है ।3.कॉलेज मे किसी कार्य मे बहुत अधिक विलम्ब होता है जिससे छात्रो को बार बार कॉलेज का चक्कर काटना पड़ता है।ऐसे तमाम हजारो समस्याएं कॉलेज मे है परन्तु इनपर कोई कार्यवाही नही की जाती है।
कुलपति ने मामलो को सुनने के बाद कहा कि वह जल्द ही इस मामले पर कॉलेज के प्रचार्य से बात कर सभि समस्याओं को खत्म करेंगे ।मौके पर मौजुद रितिक चटर्जी अध्यक्ष बीएसके मैथन, शिवम भगत, शबाज़ हुसैन उपाध्यक्ष पवन कुमार ठाकुर, रवि कुमार, सुमित मोदी, तौसीफ सैयद मौजुद थे ।

Related posts