22 नवम्बर की शाम को भटपुरा रोड बाईपास कट के पास बाईक सवार व सेवानिवृत्ति फौजी चंद्रदत्त शर्मा को अज्ञात वाहन ने रोंद डाला था जिसमें फौजी चंद्रदत्त के सर में गंभीर चोटे आयी थी। जिसको पुलिस ने सी0एच0सी सरकारी अस्पताल में प्रथम उपचार के लिए ले गये थे। हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर नोयडा के निजी अस्पताल यथार्थ में रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान फौजी चंद्रदत्त की कल 23 नवम्बर को मृत्यु हो गयी। मौत के बाद नोयडा पुलिस द्वारा पंचनामा भर पी0एम करा कर शव को उनके परिजनों को सोंप दिया था उसके बाद मृतक फौजी को उनके पैतृक गांव खगुबाआस में ले जाया गया मौत की खबर सुनकर परिवार में हाहाकर व कोहराम मच गया। ओर गांव में शोक की लहर छा गयी। मृतक फौजी की शव यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ नजर आया ओर हर आँख में आँसू नजर आये। मृतक फौजी चंद्रदत्त के बड़े पुत्र फोजी कोशलदत्त शर्मा ने अपने पिता का अतिंम संस्कार कर अपना फर्ज निभाया। फौजी का बड़ा बेटा भी फौज में डाक्टर है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज