यातायात माह नवंबर 2021 के तहत व्यापारी गोष्ठी का आयोजन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के बुलंदशहर जिला कार्यालय पर किया गया। प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष दीपू गर्ग ने बताया कि इस गोष्ठी में संगठन की तरफ से दस सूत्रित मागंपत्र सौंपा गया। ओर बताया कि इस व्यापारी गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात सुरेंद्र नाथ तिवारी, पुलिस अधीक्षक देहात बजरंगबली चौरसिया, नगर मजिस्ट्रेट मीनू राणा, ए0आर0टी0ओ प्रवर्तन राजीव बंसल, यातायात निरीक्षक शौर्य कुमार आदि उपस्थित रहे।ओर बताया कि इस गोष्ठी में यातायात उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह, योगेंद्र कुमार, आशाराम त्यागी, मुख्य आरक्षी रोहताश शर्मा, रोहित कुमार, सुभाष चंद, जीत सिंह, आरक्षी देवेंद्र कुमार, प्रमोद राठी, अमित कुमार, मनीष कुमार, अमजद खान आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । व्यापारी गोष्ठी की व्यवस्थाओं में मुख्य रूप से युवा जिलाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, जिला महामंत्री विशाल जालान, नगर अध्यक्ष नीरज बंसल, नगर महामंत्री राहुल सिंह, युवा जिला मीडिया प्रभारी मोहित गर्ग आदि का सहयोग रहा इस मौके पर जिला संरक्षक अभिषेक अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री गौरव गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, प्रांतीय मार्गदर्शक विकास शर्मा, जिला मार्गदर्शक चंद्रभूषण मित्तल, जिला मंत्री विकास ग्रोवर, जिला कार्यकारिणी सदस्य विपिन अग्रवाल, गोपाल बंसल, कार्यालय प्रमुख राजेश कुमार, जितेंद्र त्यागी, नगर कार्यकारिणी सदस्य नवीन शर्मा, लवकुश चौधरी, नीतीश अग्रवाल, त्रिवेंद्र सिंघल, श्रीपाल प्रधान आदि उपस्थित रहे ।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलंदशहर आजा
द दुनिया न्यूज