गौतमबुद्व नगर के विसासपुर नहर पर लगा भीषण जाम , पुलिस की मेहनत मस्कत पर आमजनों ने फेरा पानी



आजकल शादी विवाह का माहौल चल रहा है अधिकतर लोग अपनी अपनी गाड़ीयों से चलना पसंद करते हैं ओर जल्दी जाने के चक्कर में सारे नियम कानून ताक पर रखकर अपनी लेन छोड़ उल्टा सीधा दोडते भागते नजर आते हे। ओर जाम की स्थिति पैदा कर देते है।
इसी प्रकार का जाम का झाम उ0प्र0 के जिला गोतमबुद्व नगर के विलासपुर नहर का देखने में आया। मौके पर देखा गया कि आमजनों ने अपनी – अपनी गाड़ीयों को लेन से हटकर 4 लेन बनाकर जाम का झाम लगा दिया मौके पर मुस्तैद पुलिस के पसीने छूटते नजर आये मगर इस जाम के झाम पर काबू बड़ी कढ़ी मेहनत मस्कत के बाद पायी। तब जाकर धीरे – धीरे जाकर लेन चल सकी।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।

Related posts