उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में एस0डी0एम कोलोनी में शनि मंदिर पर महामंडलेश्वर योगी हितेश्वर नाथ जी ने पदार्पण किया। शनि मंदिर के पुजारी पं आशीष उपाध्याय ने बताया कि आज महाराज राष्ट्रीय संरक्षक महासभा महामंडलेश्वर योगी हितेश्वर नाथ जी ने पदार्पण किया इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर जी0टी रोड पेट्रोल पंप से शनि मंदिर तक पदयात्रा कर आये। ओर फिर महाराज जी का स्वागत सत्कार फूलमाला व अंगवस्त्र पहनाकर किया। इसके बाद योगी महाराज जी ने आमजनों को शिक्षा दी की हम लोगों को अपने संस्कार नहीं भूलने चाहिए ओर अपने धर्म क्षेत्र में हमेशा अग्रसर रहना चाहिए। ओर अपने घरों में प्रतिदिन अपने इष्टदेव की पूजा अर्चना विधीविधान से करनी चाहिए ओर गीता, रामायण का पाठ अवश्य करना चाहिए। ओर कहा कि *जब तक देश व प्रदेश में मोदी – योगी जैसे संत है तब तक देश सुरक्षित है।* ओर इसी अपने सुविचार नगर वासियों के सामने रखें। इस कार्यक्रम में खंड सहसंघ चालक सिकंदराबाद योगेन्द्र शर्मा .पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा लछ्मी सिंह प्रेम राणा .परमेष चंद्र शर्मा .एडवोकेट प्रवीण चौधरी .प्रमोद शर्मा .जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा तरसे राम गुर्जर .बिजेंद्र सोलंकी .मोहन सेनी .लवकुश लोधी .पवन लोधी .राजेश एडवोकेट गीता .रजनी .पुष्पा आरती शुभम शास्त्री .सत्येंद्र शास्त्री .मुकेश शास्त्री पवन शास्त्री .आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम संयोजक आशीष उपाध्याय ने बताया राष्ट्रीय जन चेतना यात्रा का समापन 18नंवबर को चंडी घाट हरिदौर पर होगा सभी सनातन धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का कष्ट करें। इस कार्यक्रम के समापन पर मंदिर कमैटी ने पुलिस प्रशासन का सहयोग करनें के लिए आभार प्रकट भी किया गया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज