निरसा ( धनबाद)। अवैध कोयले की छापेमारी संयुक्त रूप से पुलिस ,सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षाकर्मियों ने ईसीएल मुगमा क्षेत्र के निरसा ओपनकास्ट में की । छापेमारी में चार मोटरसाइकिल सहित 20 टन स्टीम कोयला जप्त किया । जप्त कोयले को ईसीएल को सुपुर्द कर दिया एवं बाइक को निरसा पुलिस में जमा दिया । किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है ।प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि ईसीएल के मुगमा क्षेत्र के निरसा ओपनकास्ट में अवैध कोयले के संचालक भारी मात्रा में अवैध उत्खनित कोयले को एकत्रित कर अन्यत्र भेजने के लिये रखा है । निरसा पुलिस ने बंगाल के सितलपुर के सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षाकर्मियों के साथ संयुक्त रूप से छापामारी की । छापेमारी का नेतृत्व निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिलीप कुमार यादव कर रहे थे । छापामारी में चार बाइक सहित 20 टन स्टीम कोयला जप्त किया । सीआईएसएफ के फर्द बयान पर निरसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया की जा रही है ।
विस्वस्त सूत्र के अनुसार उक्त छापामारी के क्रम में छापामारी कर बंगाल के शीतलपुर के सीआईएसएफ टीम वापस लौट रही थी कि मरकोर एवं शामपुर बी कोलियरी के बीच कोयला से लोड एक ट्रक आता दिखाई दिया जिसे जांच के लिये सीआईएसएफ टीम ने रोका । उक्त ट्रक कालूबथान ओपी क्षेत्र के भठ्ठा संचालक रामशंकर सिंह का बताया गया है । मौके पर रामशंकर सिंह भी पहुंच गए , दोनों के बीच गर्मागर्मी बहस हो गई । बहस मारपीट तक आ गई । सीआईएसएफ ने रामशंकर सिंह को अपने कब्जे में कर थाना ले आई । सूत्र के अनुसार मामले को रफादफा का प्रयास सुरु हुआ जिसे सीआईएसएफ ने इनकार कर दिया । समाचार प्रेषण तक मानमनोव्ल का दौर जारी है ।