आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार सक्सेस स्टोरी
गोविंदपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत की पुष्पा हेम्ब्रम पिता मोहन हेम्ब्रम और प्रिया कुमारी, पिता सुरन हेम्ब्रम को आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान साइकिल खरीदने के लिए 4500 रुपए का चेक जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री मुजाहिद अंसारी और सहायक श्रमायुक्त श्री रंजीत कुमार द्वारा प्रदान किया गया।
चेक मिलने के बाद दोनों छात्राओं ने बताया कि वे बागसुमा के श्री एनएन हाई स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल से घर की दूरी 6 किलोमीटर से अधिक है ।
पैदल स्कूल जाने में लगभग 90 मिनट लग जाते हैं और इसके कारण कभी-कभी क्लास भी छूट जाती है।
अब इस राशि से वे अपने लिए साइकिल खरीदेंगे और 90 मिनट की दूरी को 20 मिनट में तय करेंगी। जल्दी स्कूल पहुंच कर अन्य एक्टिविटी में भी हिस्सा ले सकेंगी।
दोनों छात्राओं ने इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को प्रति आभार व्यक्त किया और खुशी-खुशी शिविर से निकलकर अपने घर की ओर प्रस्थान किया।