Dhanbad:प्रशासन, सरकार एवं जनता के बीच की दूरी को समाप्त करना कार्यक्रम का उद्देश्य – उपायुक्त


*◆आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार*

*◆गोविंदपुर प्रखंड के भितिया पंचायत पहुंचे उपायुक्त श्री वरुण रंजन*

*◆भितिया पंचायत के आमजनों की समस्याओं से हुए रूबरू*

*◆उपायुक्त ने किया विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण*

*◆सर्वजन पेंशन लाभुकों को स्वीकृति पत्र, स्कूली छात्राओं को साइकिल समेत विभिन्न लाभुकों के बीच कंबल, धोती-साड़ी एवं पौधे का वितरण*

*◆शिवरों में गांव-गांव तक ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना प्राथमिकता-उपायुक्त*

*


■राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 24 नवंबर से जिले की पंचायत, नगर निगम के वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड में *आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम की शुरुआत हो गई।

■इसी कड़ी में आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन गोविंदपुर प्रखंड के भितिया पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने स्थानिक जनों से अपील करते हुए कहा कि अपने पंचायत में आहुत कार्यक्रम से जुड़कर सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

■कैम्प के दौरान उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कैंप में मौजूद कई योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। परिसंपत्ति वितरण में योग्य लाभुकों के बीच सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति पत्र, स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल हेतु चेक समेत अन्य लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, कंबल, पौधा समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

■आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कैंप में लगाए गए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का उपयुक्त एवं उप विकास आयोग समेत विभिन्न पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया की अंतिम व्यक्ति के आवेदक को प्राप्त करने के बाद ही कैंप का समापन करें। कैंप में मौजूद मेडिकल टीम को उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जितने भी लोग इस कैंप में पहुंच रहें हैं उन सभी का एक न्यूनतम मेडिकल जांच की सुविधा अवश्य उपलब्ध कराएं साथ ही आवश्यकता अनुसार दवाइयों का भी वितरण करें।

■ इस दौरान उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि एक बार फिर से सरकार आपके द्वारा आई है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ गांव तक पहुंचे। साथ ही प्रशासन, सरकार एवं जनता के बीच की दूरी को समाप्त किया जाए। इसलिए पदाधिकारी आपके बीच जाकर आपकी समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए योग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है।

■उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का दूसरा उद्देश्य यह भी है कि समय-समय पर सरकार आवश्यकता अनुसार कई विभिन्न प्रकार की नई-नई योजनाएं भी लाती हैं। इस वर्ष भी जरूरत के अनुसार कई नई योजनाएं भी आई हैं। जिसमें से एक है अबुआ आवास योजना है इस योजना के तहत जो लाभुक आवास योजना से वंचित रह गए हैं वैसे लाभुकों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। वहीं युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार द्वारा गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लाया गया है जिसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक तौर पर सहयोग किया जाएगा जिससे अच्छी शिक्षा में पैसा कभी भी बाधा न बन सके इस सोच के साथ इस योजना को लाया गया है।

■उपायुक्त ने कहा कि किसानों के लिए भी सरकार गंभीर है इसको देखते हुए बिरसा सिंचाई कूप योजना सरकार द्वारा लाई गई है। जिसके तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में आवेदन जेनरेट करते हुए लाभुकों को योजना का लाभ पहुंचा कर किसने की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की पहल की जाएगी। साथ ही वन क्षेत्र में रह रहे आदिवासी भाई बहनों के लिए वन पट्टा की व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई है उसके लिए भी कैंपों में आवेदन जनरेट करते हुए लाभुकों को योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

■इसके अलावा पूर्व से चली आ रही योजनाएं, सावित्री बाई फुले योजना, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड, पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि तरह-तरह की विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं हेतु भी इस कैंप के द्वारा आवेदन प्राप्त किया जा रहे हैं।

■उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने वहां मौजूद स्थानीय ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया कि जितने भी आवेदन कैंप के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं इन सभी की स्क्रूटनी करते हुए अर्हता रखने वाले योग्य लाभुकों को एक महीने के बाद योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। साथ ही वैसे मामले जिसका निष्पादन पंचायत स्तर पर होने हैं वैसे मामले एक हफ्ते के अंदर निष्पादन किए जाएंगे एवं प्रखंड स्तर पर होने वाले निष्पादन के लिए 15 दोनों का समय दिया गया है। उन्होंने वहां मौजूद सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी योग्य लाभुक है उनके आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि जिस उम्मीद के साथ लोग आवेदन दे रहे हैं इस उम्मीद के साथ हम सभी इसका संधारण करें।

कैंप के दौरान उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।

Related posts