Dhanbad:एससी- एसटी-ओबीसी अल्पसंख्यकों की हित में बैठक

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: रविवार को धैया स्थित ललिता मैरिज हॉल में एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के प्रबुद्धजनों की सामूहिक बैठक आर एन सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। तथा बैठक का संचालन गोपाल यादव ने किया। इस बैठक में एससी,एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग की विकराल समस्याओं पर चर्चा किया गया।बैठक में उपस्थित लोगों ने बहुजन समाज के वृहद इतिहास और संबंधों पर चर्चा करते हुए चिंता जताया। वक्ताओं ने बताया प्राचीन काल में समाज में हमारे कुशल नेतृत्व एवं आत्मीयता के कारण पूरे विश्व पर राज किया। वहीं हमारी विफलता रही कि हमने पुराने पुरखो के संघर्षों को धारण नहीं किया। नतीजा हम उचित प्रतिनिधित्व से ही नहीं विकास से भी वंचित है। इसे पुनः स्थापित करने की जरूरतों पर जोर दिया गया। बैठक में हूब्बान मल्लिक,आर एन सिंह यादव, दामोदर प्रसाद, गोपाल यादव, प्रेम बच्चन, कृष्णा कुमार, प्रकाश प्रसाद सिंह, अरुण प्रसाद, रामप्रवेश यादव, मोतीलाल हेंब्रम, नारायण महतो, निरंजन गोप, अशोक यादव, मिथिलेश प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, नवल प्रसाद,दिनेश पासवान, शिबू गोप, विकास गोप, आर के प्रसाद, हरे राम पंडित, धर्मवीर पासवान, पप्पू विश्वकर्मा, अमित भगत शशि भूषण महाराज, जय हिंद भगत, राम जन्म यादव, तुलसी महतो, छोटन रजक, जितेंद्र बौद्ध, उचित महतो, एस एन तांती समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts