Dhanbad:राजकुमार बाउरी को शिविर में ऑन द स्पॉट मिला ट्राई साइकिल का लाभ


Posted by Dilip Pandey
■राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 24 नवंबर से शुरू हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आज तोपचांची प्रखंड के तोपचांची पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।

■शिविर में आए राजकुमार बाउरी ने ट्राईसाईकिल के लिए आवेदन दिया। जिसके कुछ ही देर बाद दस्तावेज की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए माननीय विधायक टुंडी, श्री मथुरा प्रसाद महतो द्वारा ट्राई साइकिल का लाभ ऑन द स्पॉट दिया गया।

■लाभुक राजकुमार बाउरी ने बताया कि वह पिछले 4 वर्षों से चलने में असमर्थ है, जिसके कारण उन्हें कहीं भी आने-जाने हेतु किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर रहना पड़ता था। उन्हें जब सूचना मिली कि उनके पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है तो उन्होंने ट्राई साइकिल हेतु आवेदन दिया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सीडीपीओ के हाथों उन्हें ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया।

■ट्राईसाईकिल मिलने के बाद उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि अब उन्हें कहीं आने-जाने में किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने पुनः माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

Related posts