Dhanbad :जिला प्रशासन व बीसीसीएल के बीच हुआ एमओयू

Posted by Dilip Pandey

धनबादः जिला प्रशासन एवं भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड (बीसीसीएल) के बीच उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में बीसीसीएल द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद से प्रदान 3.21 करोड़ रुपए की 6 योजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।

इसमें धनबाद पुलिस को बेहतर पेट्रोलिंग के लिए 45 लाख के 30 मोटरसाइकिल, स्कूली छात्रों के करियर काउंसलिंग व टॉक सीरीज का आयोजन करने के लिए 25 लाख रुपए, साइंस कॉन्क्लेव के आयोजन के लिए 50 लाख, दिव्यांगजनों को 20 मोडिफाइड स्कूटी प्रदान करने के लिए 26 लाख, 60 छात्रों को यूपीएससी कोचिंग सेंटर के लिए 75 लाख एवं मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फ्लड लाइट लगाने के लिए 100 करोड रुपए का एमओयू हुआ है।

एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कार्य के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, बीसीसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री दिलीप कुमार बेहरा, प्रबंधक (कार्मिक) सुश्री नीलांजना, प्रबंधक (सिविल) श्री प्रशांत कुमार जायसवाल मौजूद थे।

Related posts