डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज में स्वर्गीय मलिंद की तृतीय पुण्यतिथि पर दी गई भाविनी श्रद्धांजलि

Posted by Dilip Pandey
सिंदरी (धनबाद): शनिवार 9 दिसंबर को डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी इण्टर कॉलेज सिंदरी में स्व० मिलिंद की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० जितेन्द्र कुमार बनर्जी एवं उप प्राचार्य प्रो० विद्या प्रकाश सिंह ने स्व० मिलिंद के चित्र पर माल्यार्पण किया।

प्राचार्य ने कहा कि स्व० मिलिंद हर समय महाविद्यालय के विकास के बारे में सोचा करते थे। उनके असामायिक निधन से महाविद्यालय को अपूर्णीय क्षति हुई है। उप प्राचार्य ने स्व० मिलिंद को विकास पुरुष बताते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर स्व० मिलिंद की स्मृति में महाविद्यालय के छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व एवं शिक्षक की भूमिका पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें काफी छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में सुदीप पाल , संजय कुमार , अजय कुमार सिंह , पिंकी सिंह , सहाना राय , रमा उपाध्याय , गीता कुमारी अजय पाण्डेय , हर्ष सिंह , मदन मोहन पाठक , शिवपूजन , सुकुमार , मलय , अनिल बाउरी, पूरन सिंह , गोपाल धीवर , सावित्री , बेबी , राकेश महतो , भोला सिंह , जगदीश आदि ने भी स्व० मिलिंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related posts