Posted by Dilip Pandey
कतरास (धनबाद): चन्दौर मौजा के रैयतों को हक अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा। उक्त बातें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रविवार को हरेंद्र चौहान ने सीबी – 4 तेतुलमारी में रैयतों को संबोधित करते हुए कहा। झारखंड मुक्ति मौर्चा बाघमारा प्रखंड के वरिये उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौहान ने कहा कि जब तक रैयतों को मुआवजा, नियोजन चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग में नही मिलती है ,तो 20 दिसंबर से कंपनी का अनिश्चकालीन चक्का जाम करेंगे।
जिसकी लिखित सूचना 4 दिसंबर को सम्बंधित प्रबंधक को दिया गया है।श्री चौहान में कहा कि रैयतों के साथ ना इंसाफी नही होने देंगे,कंपनी के लोग चन्दौर के रैयतों से बिना बात किए या मुआवजा दिए, किसी कीमत पर आउटसोर्सिंग नही चलने देंगे। झामुमो के कतरास नगर के संगठन सचिव अरविंद चौहान ने कहा कि चट्टानी एकता का परिचय देते हुये रैयत कंपनी का चक्का जाम करेंगे।
प्रेस वार्ता में महादेव सोनार,दीपक वर्मा,अशोक चौहान, संजय वर्मा,मुन्ना वर्मा,अरबिंद चौहान, विक्की वर्मा,शेखर वर्मा, नीरज वर्मा, राजू पासवान,प्रिंस वर्मा,राजू वर्मा,रिक्की वर्मा, गोविंद वर्मा, बिमल वर्मा, दीपू वर्मा,बिगन वर्मा आदि उपस्थित थे।