मुर्गी फार्म में गया युवक -15 मिनट में हुई बाइक चोरी -थाने में दर्ज की शिकायत।

Posted by Dilip Pandey

टुण्डी/धनबाद: टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदैया पंचायत के नेटवारी ग्राम निवासी गौतम कुमार पिता – स्व० राम दुलाल कुमार उम्र 37 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति ने मोटर साइकिल को चोरी कर लिया।

भुक्तभोगी ने बताया की दिनांक 09 दिसंबर 2023 को समय करीब 8.20 बजे रात्रि मैं अपना मुर्गी फार्म में मोटर साइकिल संख्या JH10AX-6016 से गया था मोटर साइकिल बाहर रखकर फॉर्म के गया। पुनः जब मैं करिब 15 से 20 मिनट के अन्दर बाहर निकला तो मेरा उक्त मोटर सायकिल उस स्थान से गायब पाया गया।

जिसका काफी खोजबीन एक एवं आसपास के लोगों से पुछताछ भी किया। थक हर कर भुक्तभोगी गौतम कुमार ने टुंडी थाना में शिकायत दर्ज कराई और उचित जाँच करने का आग्रह किया।

Related posts