कमर्शियल रेंट में लीज पर आवास लेने के लिए लोग तैयार नहीं.

Posted by Dilip Pandey

डेलिगेशन केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री से मुलाकात कर कमर्शियल रेंट पर करेंगे आपत्ति

सिंदरी (धनबाद): सिंदरी खाद कारखाने के आवासों को कमर्शियल रेंट में लीज पर लेने के लिए लोग इच्छुक नही हैं।एफसीआई प्रबंधन ने कमर्शियल रेंट में लीज पर आवास आवंटित करने के लिए दो महिना पहले नोटिस जारी किया था।कमर्शियल रेंट पर लीज पर आवास लेने के लिए आवेदन पत्र देने की अंतिम समय 31 दिसंबर है।

आवेदन पत्र देने के लिए निर्धारित समय सीमा 31 दिसंबर खत्म होने को है।एफसीआई प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार एफसीआई के सेवानिवृत्त कर्मचारी अथवा उनके आश्रित 170 लोगों ने कमर्शियल रेंट पर लीज पर आवास लेने के लिए आवेदन पत्र दिया है।यह संख्या एफसीआई प्रबंधन की अपेक्षा से काफी कम है।

इस संबंध में संयुक्त मोर्चा के सदस्य और चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने बताया कि एफसीआई प्रबंधन ने आवासो के किराया निर्धारण में भेदभाव किया है।आवासों का कमर्शियल रेंट पूर्व मे निर्धारित आवासों के लीज किराया से दस गुणा ज्यादा है,इस लिए लोगों ने कमर्शियल रेंट में लीज पर आवास लेने के इच्छुक नही हैं।
दीपक कुमार दीपू ने बताया कि सांसद पशुपतिनाथ सिंह के नेतृत्व मे संयुक्त मोर्चा का डेलिगेशन दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा है।डेलिगेशन केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री से मुलाकात कर कमर्शियल रेंट को लेकर आपत्ति करेगा और कमर्शियल रेंट को व्यवहारिक बनाने का अनुरोध करेगा।

Related posts