मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर उपायुक्त एवं एसएसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

Posted by Dilip Pandey

धनबादः राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 22 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने बलियापुर प्रखंड अंतर्गत मोदीडीह ग्राम स्थित हवाईपट्टी का निरीक्षण किया।

मौके पर उन्होंने हवाई पट्टी पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु चल रही तैयारियां का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही उपायुक्त एवं एसएसपी ने स्थल पर सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था, बैरिकेटिंग, मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय आदि लोगों के शिविर तक आने हेतु सुविधा, शिविर के दौरान लोगों के बैठने की व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

Related posts