धनबाद मंडल के गोमो स्टेशन पर एक गर्भवती महिला यात्री श्रीमती रूबी देवी के उपचार के सम्बन्ध में |

Posted by Dilip Pandey


धनबाद मंडल के गोमो स्टेशन पर एक गर्भवती महिला यात्री श्रीमती रूबी देवी के उपचार के सम्बन्ध में |

दिनांक 20.12.23 को गोमो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 04 पर सीढ़ी के पास सुबह 07:55 बजे एक महिला यात्री के द्वारा एक बच्चे को जन्म देने की सूचना पीए/एसएस/गोमो द्वारा डॉ. असीम कुमार (एसीएमएस) को दिया गया | जिसके बाद सुबह 08:02 बजे गर्भवती यात्री के पास मेडिकल टीम पहुंची एवं उनके द्वारा महिला और उसके बच्चे की प्राथमिक उपचार दिया गया | चिकित्सक जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया और मां (रूबी देवी) का स्वास्थ्य ठीक बताया गया |
रेलवे एम्बुलेंस स्टेशन परिसर के उत्तर की ओर मौजूद थी लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया । उन्होंने कहा कि वे अपने रिश्तेदार के साथ निजी वाहन से घर जायेंगे | इसके बाद रूबी देवी अपने पति श्री अमर ठाकुर के साथ सुबह 8:45 बजे अपने रिश्तेदारों के साथ साउथ साइड स्टेशन से अपने घर के लिए रवाना हुईं।
जैसा कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा रहा हैं कि एक घंटे बाद मेडिकल टीम पहुँची और एम्बुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराई गई, इन सूचनाओं में सच्चाई नहीं है | मेडिकल टीम सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची एवं उपचार प्रदान किया और रेलवे एम्बुलेंस से पीएमसीएच/धनबाद या अन्य चिकित्सा संस्थान जाने के लिए वयवस्था किया गया लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया ।

Related posts