फूड सेफ्टी टीम द्वारा धनबाद स्टेशन पर स्टॉल की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई का किया गया औचक निरीक्षण |

Posted by Dilip Pandey

धनबाद स्टेशन पर FSSAI (फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड ऑथरिटी ऑफ इंडिया) की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें मंडल के वरीय मंडल चिकित्सा अधिकारी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, एरिया मनेजेर/ आईआरसीटीसी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक शामिल थे। FSSAI की टीम के चीफ ऑडिटर श्रीमती इकरा सिद्दीकी एवं अन्य सदस्यों द्वारा सभी फूड स्टॉल एवं रेलवे रिफ्रेशनर की खान- पान की गुणवत्ता एवं स्टॉल की साफ-सफाई सुनिश्चित की गई | FSSAI की टीम के द्वारा लगभग 20 वेंडर्स की ट्रेनिंग दी गई ताकि खान-पान की व्यवस्थित ढंग से आपूर्ति की जा सके। धनबाद मंडल को Eat Right स्टेशन करने के लिए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम की गई है ।

Related posts