सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी के वंदना सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक हुए उपस्थित, दिए कई महत्वपूर्ण जानकारी

Posted by Dilip Pandey
सिंदरी (धनबाद): गुरुवार 21 दिसंबर को सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी के वंदना सभा में ब्रह्माजी राव (प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,विद्या भारती अखिल भारतीय मंत्री) उपस्थित हुए।

वही दीप प्रज्वलन एवं वंदन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। ब्रह्माजी राव ने भाई बहनों से भारत को विकसित से विकासशील देश बनाने के लिए 5 मंत्र दिए, कड़ी मेहनत
योजनाबद्ध कार्य ,गुणवत्तापूर्ण कार्य, नम्रतापूर्ण व्यवहार
देश के प्रति समर्पण ,सूक्ष्म योग एवं सीधा बैठने से हमारी धारण शक्ति का विकास होता है,इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है ,साथ ही साथ हमारी आयु भी बढ़ती है।

धन्यवाद ज्ञापन शशि भूषण कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राजेश प्रसाद (उत्तर पूर्व क्षेत्र शारीरिक प्रमुख विद्या विकास समिति )शशि भूषण कुमार गुप्ता (सचिव )सुनील कुमार पाठक (प्राचार्य )रंजना सिंह (उप्राचार्या )के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

Related posts