Posted by Dilip Pandey
नई दिल्ली: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की आज (25 दिसंबर) जयंती है। अटल जी की 99वीं जयंती के मौके पर उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल पर पहुंच भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हे अपनी भावमिनि श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट के नजदीक स्थित सदैव अटल स्मृति स्थल पर आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री का लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अगस्त में निधन हो गया था। मौके पर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी। श्रीमती सिंह ने कहा कि मूल्यों और आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. आपका ऋषियों जैसा जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है। ‘देश अटल जी के योगदान को हमेशा याद रखेगा।



