Posted by Dilip Pandey
धनबाद:गुरुवार को सिजुआ स्टेडियम में धनबाद जिला फुटबाल संघ की देखरेख में जिला रेफरी एसोसिएशन द्वारा नई फुटबॉल रेफरियों का परीक्षा सफल पूर्वक लिया गया। झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन रेफरी कमेटी द्वारा भेजी गई ऑफिशियल एग्जामिनर सप्तम दे एवं रेफरी एच ओ आर उदय मिश्र की देखरेख में यह परीक्षा संपन्न हुआ। परीक्षा देने वाले रेफरी ललिता कुमारी,सुमति मरांडी,दिनेश कुमार साव,संजय हेम्ब्रम, निरंजन महतो,सुदन लाल सोरेन,संजय सोरेन, मुकेश कुमार महतो, जेवियर टुडू,कृष्ण कुमार रजक। इस अवसर पर धनबाद जिला फुटबाल संघ के महासचिव मृदुल बोस, कोषाध्यक्ष मो. सलाउद्दीन,वाइस प्रेसिडेंट डॉ. विकास रमन, संयुक्त सचिव शुभंकर सरकार, सतीश सिंह,सुभाष लोध ने मोमेंटो देकर अतिथि को स्वागत किया। मौके पर सीनियर रेफरी चिंटू हजरा, सुरेश किस्कु, राम अयोध्या राम, धनपति पांडे, नंदू राम दुसाध, सूरज तिवारी उपस्थित थे।धनबाद जिला फुटबॉल लीग में धनबाद फुटबॉल एकेडमी 2-0 से मुकम्मल स्पोर्टिंग क्लब को पराजित किया। धनबाद फुटबॉल अकादमी के दोनों गोल रशीद शेख ने किया।