उपायुक्त से मुलाकात के बाद आईएमए ने ली हड़ताल वापस

Posted by Dilip Pandey

धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के साथ मुलाकात करने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 30 दिसंबर से प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया है।उपायुक्त ने आज अपने कार्यालय कक्ष में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और चिकित्सकों की समस्याओं को सुना। समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने सभी अस्पताल व नर्सिंग होम को एक रजिस्टर रखने की सलाह दी। जिसमें टाइगर फोर्स या गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मी गश्त के बाद हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही सहायता के लिए टाइगर फोर्स, स्थानीय पुलिस स्टेशन और पुलिस उपाधीक्षक का मोबाइल नंबर रखने की सलाह दी।बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, सिटी एसपी अजीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक अमर कुमार पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानू प्रतापन, आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एके सिंह, डॉ मेजर चंदन, डॉ. प्रणय कुमार पूर्बे, डॉ. राकेश इंदर सिंह सहित आईएमए के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related posts