बरकट्ठा:- प्रखंड मुख्यालय के निकट एमआरएफ टायर साहा टायर हाउस के एजेंसी का उदघाटन शनिवार को किया जायेगा। साहा एमआरएफ टायर एजेंसी के संचालक धर्मदेव कुमार ने बताया कि हमारे यहॉ सभी प्रकार के वाहनों के टायर उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा तथा ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।