बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के कपका पंचायत निवासी अर्जुन प्रसाद, पिता भिखी महतो के “विजय टेंट हाउस एंड लाइट” नामक दुकान से अज्ञात चोरों ने लाखों के सामान चुराकर तड़ीपार हो गए ।चोरों ने दुकान की कुंडी काटकर रात्रि के समय में घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में विजय टेंट हाउस एंड लाइट के मालिक अर्जुन प्रसाद ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। आवेदक ने वीआईपी कुर्सी, बड़ा डग, बाल्टी, बड़ा तिरपाल ,जग ,गमला ,गद्दा ,पंखा समेत कई कीमती सामानों के चोरी हो जाने से संबंधित आवेदन थाना में दिया है। सामानों के चोरी हो जाने से भुक्तभोगी ने कहा कि हमारे रोजगार का मुख्य साधन चोरों ने छीन लिया है और मैं बेरोजगार हो गया हूं। वहीं दूसरी घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने कपका निवासी राजीव मंडल, पिता रामेश्वर महतो, ग्राम कपका निवासी ने भी अपने नवनिर्मित घर से कई सामानों के चोरी होने संबंधी आवेदन थाना में दिया है। जिसमें भवन निर्माण में उपयोग होने वाले कई सामानों के चोरी होने से संबंधित आवेदन दी गई है।
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे